सूचना प्रद्योगिकी श्रेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा में हाल ही में कर्मचारियों को निकाले जाने की घटना के बाद इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में भय पैदा हो गया। हाल ही में टेक मंहिंद्रा की एचआर द्वारा एक कर्मचारी को किए गए फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। इसमें कंपनी की एचआर टेक महिंद्रा कर्मचारी को अगली सुबह 10 बजे तक इस्तीफा देने के निर्देश दे रही है और बता रही है कि ऐसा ना करने पर कंपनी उसे बर्खास्त कर देगी। इंटरनेट पर यह ऑडिया वायरल हो जाने के बाद टेक महिंद्रा की एचआर पॉलिसी को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह मामला कंपनी के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन व एमडी आनंद महिंद्रा को नौकरी से निकालने के इस तरीके पर माफी मांगनी पड़ी और कहा कि आगे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मैं इस पर व्यक्तिगत माफी मांगना चाहता हूं। हमारा प्रमुख मूल्य व्यक्ति की गरिमा को सुरक्षित रखना है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।” वहीं, इस मुद्दे पर टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं एचआर के व्यवहार और कर्मचारी से की गई बात को लेकर काफी शर्मिंदा हूं। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हम जरूरी कदम उठाएंगे।”
क्या है ऑडियो में:
6 मिनट 45 सेकंड के इस ऑडियो में एचआर अपने एक कर्मचारी से अगले दिन सुबह 10 बजे तक हर हाल में रिजाइन करने को कहती है और बताती है कि अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो टर्मिनेशन लेटर आ जाएगा। क्लिप में एचआर अधिकारी को यह कहते हुए सुना गया है, ‘यह कंपनी का निर्णय है। यदि तुमने अपने ज्वाइनिंग लेटर पढ़ा होगा तो उसमें लिखा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को किसी भी वक्त बेसिक सैलरी देकर इस्तीफा देने के लिए कह सकती है। नियुक्ति पत्र में जब यह स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ था तो तुमने उस पर हस्ताक्षर क्यों क्या था?’