Friday, December 27, 2024
featuredदेश

‘ढह चुकी है चीन की दीवार’:पी वी सिंधु

SI News Today

रियो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने सोमवार को कहा कि चीन के खिलाड़ियों की विफलता ने महिला बैडमिंटन जगत में कई चीजों को बदल दिया है। उन्होंने कहा भारतीय खिलाड़ी ही नहीं स्पेन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।

सिंधु को रियो ओलम्पिक-2016 में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों फाइनल में मात खाकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। सिंधु ने कहा, ‘हालिया दौर में अगर आपने भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा हो तो पता चलेगा की हमारे खिलाड़ी चीन के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हां, चीन के खिलाड़ियों को पहले हराना काफी मुश्किल होता था, लेकिन अब सिर्फ भारतीय ही नहीं स्पेन, मलेशिया, जापान, कोरिया के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए मेरा मानना है कि चीन की दीवार पहले ही ढह चुकी है।’

सिंधु और सायना नेहवाल मंगलवार से शुरू हो रहे इंडियन ओपन में भारतीय दल की आगुवाई करेंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने होने की संभावना भी है। सिंधु से जब सायना से संभावित मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं इस समय एक मैच पर ही ध्यान देना चाहती हूं। पहले दौर में मेरा मुकाबला शायद सिंगापुर की खिलाड़ी से होगा। इसलिए मैं अभी उस पर ध्यान दे रही हूं। इसके बाद मैं आगले मैचों के बारे में सोचूंगी।’

इंडिया ओपन दिल्ली में 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply