दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI401 चिड़िया से टकरा गई। ये हादसा तब हुआ जब ये एयर इंडिया की ये फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। इस टक्कर से हवाई जहाज का इंजन डैमेज हो गया। चिड़िया के टकराने के बाद पायलट ने सूझबूझ से फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवा दिया। इस फ्लाइट में 254 यात्री सवार थे।
SI News Today > featured > दिल्ली से कोलकाता जा रहा एयर इंडिया का विमान पक्षी से टकराया, फ्लाइट में सवार सभी 254 यात्री सुरक्षित