रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर देश भर में बीजेपी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इस दिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा नदी पर बनने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना सरदार सरोवर नर्मदा बांध का लोकार्पण करते हुए पिछले सात दशकों में इस परियोजना में आई तमाम बाधाओं का उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि यह परियोजना नए भारत के निर्माण में सवा सौ करोड़ भारत वासियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। देशवासियों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुछ चप्पलें सोशल मीडिया पर शेयर की जानें लगीं। पीएम के जन्मदिन से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक जारी है।
दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन से जो चप्पलें शेयर की जा रही हैं उन पर नरेंद्र मोदी के ट्वीट्स छपे हुए हैं। इन चप्पलों की जोड़ी में एक चप्पल पर नरेंद्र मोदी के वो ट्वीट या बयान छपे हैं जो उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले दिये थे और दूसरे चप्पल पर वो ट्वीट या बयान हैं जो उन्होंने पीएम बनने के बाद दिया था। इस तरह की चप्पलें खास तौर पर दो ट्विटर अकाउंट्स से पोस्ट की जा रही हैं जहां से हजारों लोग इसे रिट्वीट कर रहे हैं।
हालांकि इस तरह से चप्पलों पर प्रधानमंत्री से जुड़ी चीजें लिखने को लेकर बहुत से यूजर्स भड़क गए हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि किसी देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का काम बेहद अफसोसजनक है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। ऐसे लोग इन चप्पलों को खूब शेयर कर रहे हैं।