featuredदेश

नारद टेप तृणमूल की छवि खराब करने की हो रही साजिश : ममता बनर्जी

SI News Today

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नारद टेप को तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश करार देते हुए खारिज कर दिया।

उन्होंने केंद्र पर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरने से रोकने के लिए ‘सांप्रदायिक और राजनीतिक’ साजिश रचने का आरोप लगाया। ममता ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर भी संदेह जताया। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कुछ तो गड़बड़ है।’’

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि उनको लगता है कि मायावती को अदालत का रख करना चाहिए और ईवीएम की कार्यप्रणाली को चुनौती देनी चाहिए। दिलचस्प तथ्य यह है कि भाजपा की आलोचना के बावजूद ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले से परहेज किया।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version