एक किशोर द्वारा पेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद से पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में साम्प्रदायिक तनाव फैला हुआ है। इस साम्प्रदायिक तनाव से दंगों जैसे हालात बने हुए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रवक्ता नूपुर शर्मा मे 2002 के गुजरात दंगों की एक तस्वीर ट्विटर पर शएयर करते हुए बंगाल और हिंदुओं को बचाने का आह्वाह्न किया है। बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने शनिवार(8 जुलाई) को लोगों से दिल्ली की जंतर मंतर पर आने का आह्वान करते हुए ‘बंगाल को बचाने’ और ‘हिंदुओं को बचाने’ की गुजारिश की है। शर्मा ने लिखा, “बोलो, क्योंकि पहले ही बहुत देर हो चुकी है! आज शाम 5 बजे जंतर मंतर आइए। साथ ही उन्होंने #सेवबंगाल और #सेवहिंदू का हैशटैक लगाई हैं। बीजेपी की महिला प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया वह 2002 में हुए गुजरात दंगों की है। पहले भी कई अखबारों और वेबसाइटों पर गुजरात दंगे की खबरों में यह तस्वीर सामने आ चुकी है। 2 जून 2016 को अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में एलेन बैरी द्वारा लिखे गए एक लेख में भी इस फोटो का इस्तेमाल हो चुका है।
सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता द्वारा ट्वीट गई फोटो वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स ट्विटर से नूपुर शर्मा का अकाउंट बंद करने की अपील कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीजेपी नेत्री गुजरात दंगों की तस्वीर का इस्तेमाल कर बंगाल हिंसा के आग में घी डालने का काम कर रही हैं। कांग्रेस की तरफ से लिखा गया कि गुरुपूर्णिमा के मौके पर देखिए बीजेपी के नेता वही काम कर रहे हैं जो अपने महान गुरू से सीखा है।