रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर लाने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने एक अनोखे अंदाज में अपनी शादी का ऐलान किया है. रेसलर साक्षी मलिक ने अपने पहलवान मंगेतर सत्यव्रत कादियान से शादी की तारीख का ऐलान फेसबुक के जरिए किया.
साक्षी मलिक ने अपने फेसबुक पेज पर अपने मंगेतर सत्यव्रत के साथ एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने अंग्रेजी भाषा में ‘सेव द डेट 02.04.2017’ लिखकर अपनी मैरिज की तारीख बताई है.
बता दें कि 16 अक्टूबर 2016 को पहलवान साक्षी मलिक ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत कादियान से सगाई की थी. साक्षी मलिक की मैरिज 2 अप्रैल को रोहतक में पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ होने जा रही है.
पहलवान सत्यवान ही सत्यव्रत तथा साक्षी के गुरु हैं. जानकारी के मुताबिक, सत्यवान के अखाड़े में ही साक्षी और सत्यव्रत पहली बार एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हुआ. अब इन्होंने जीवनभर साथ रहने का निर्णय कर लिया है. रियो ओलंपिक में जाने से पहले दोनों के परिजनों की रजामंदी से उनका रिश्ता तय हो चुका थी. साक्षी का कहना है कि सत्यव्रत उनके अच्छे दोस्त हैं, जो कदम-कदम पर उनका हौसला बढ़ाते हैं.