पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत को बताया कि वह देश में लापता हुए दो भारतीय उलेमा के मामले पर गंभीरता से ध्यान दे रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है. नई दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीन 80 साल के सैयद आसिफ निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए हैं. दोनों दाता दरबार की जियारत के लिए लाहौर गए थे.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, ‘अब तक लापता भारतीय उलेमा का कोई पता नहीं चला है. हम इस मामले में स्वयं ही बहुत ही सक्रिय हैं.’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के सामने मामला उठाया है.
सुषमा ने पाकिस्तान के समक्ष उठाया मसला
नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को बताया है कि वह मामले पर अपने विधि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ‘पूरी गंभीरता से’ ध्यान दे रहा है.
सुषमा ने कहा, ‘80 साल के भारतीय नागरिक सैयद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी 8 मार्च, 2017 को पाकिस्तान गए थे.’जकरिया ने साथ ही कहा, ‘हमने सभी संबंधित विभागों से मामले पर ध्यान देने को कहा है.’उन्होंने कहा कि विदेश कार्यालय को भारत सरकार से दोनों उलेमा का पता लगाने का अनुरोध मिला है.
निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के उलेमा का एक दूसरे के दरगाहों का दौरा एक नियमित परंपरा है.