Thursday, December 26, 2024
featuredदेश

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के जन्मदिवस पर सीएम योगी आदित्‍य नाथ ने किया किताब का विमोचन

SI News Today

विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुस्तक का विमोचन करने के लिए पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का आज जन्मदिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी किताब का विमोचन करते हुए कहा, ‘जिसने जन्म लिया है वो मरता है लेकिन विचार कभी नहीं मरते। बिना विचार के कोई क्रांति सफलन हीं नहीं हो पाई है।’ इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि ये हमारी किस्मत है कि कई सालों तक चंद्रशेखर जी के साथ काम करने का मौका मिला। हम दोनों ही विरोधी विचारधारा जुड़ी पार्टियों से रहे हैं। जब मैं चंद्रशेखर को सुनता था तो लगता था कि समाजवाद आज भी जीवित है। पुस्तक विमोचन के मौके पर सीएम योगी ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर कहा करते थे कि देश की समस्याओं का समाधान बहुराष्ट्रीय कंपनियां नहीं कर सकती है। उनके लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण था ना की विचारधारा।’ सेंट्रल हॉल में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लोक कल्याण सबका का लक्ष्य होना चाहिए। हमें सभी लोगों को एक साथ लेकर चलना होगा। विचारधारा का कोई भी लक्ष्य लोक कल्याण होना चाहिए।’

र्व पीएम की किताब के विमोचन के समय विधानसभा में एक लाख वोटों से जीतकर आए निर्दलीय विधायक राजा भैया भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी ने चंद्रशेखर की तारीफ करते हुए कहा कि वो चंद्रशेखर ही थे जिन्होंने कश्मीर जाने पर एकता की बात कही। वो चंद्रशेखर ही थे जिन्होंने स्वदेशी आंदोलन का समर्थन किया। चंद्रशेखर समाजवादी होते हुए भी आध्यत्मिक थे। उन्होंने कहा, ‘चंद्रशेखर में सच बोलने का साहस था। उनमें किसी भी मुद्दे को समझने की गहराई थी। हालांकि में उनसे कभी मिला नहीं लेकिन एक बार दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई थी।’

तीन तलाक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधते हुए कहा, ‘आज देश में लोग सबसे ज्वलंत समस्या को लेकर मुंह बंद किए हुए हैं। इसमें उन्होंने महाभारत के चीर हरण का उदाहरण दिया और कहा- तीन तलाक मुद्दे पर देश के लोगों ने मौन रखा है। जब भारत एक है तो कॉमन सिविल कोड क्यों लागू नहीं किया जाना चाहिए।’

तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर सभी संस्थाएं काम करें तो कभी भी देश में एक दूसरे से टकराव की स्थिति नहीं आएगी। लेकिन कुछ लोग ऐसा चाहते नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले में मौन हैं वो अपराधियों जैसे हैं।

चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा, ‘संसद में अकेले चंद्रशेखर की आवाज सुनाई देती थी। उनकी मौत के बाद उनकी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात आई। लेकिन उनके परिवार उस दौरान भी राजनीति में नहीं आया। क्योंकि उन्होंने समाजवाद को परिवारवाद, गुंडागर्दी का अखाड़ा कभी नहीं बनने दिया।’

सीएम योगी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि नकारात्मकता को खबर बनाने से नकारात्मकता आती है। अगर हम नकारात्मकता को नकार देंगे तो देश में सकारात्मकता आएगी। म‌ीडिया को नकारात्मक चीजों को नकार कर सकारात्मक चीजों को गत‌ि देनी चाहिए और अच्छाई की तरफ जाना चाहिए।

SI News Today

Leave a Reply