महंगाई की मार झेल रही आम जनता को तेल कंपनियों की ओर से राहत मिली है। तेल कंपनियों ने समीक्षा के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल की कीमत 1.12 रुपए प्रति लीटर घटाए गए हैं, जबकि डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 1.24 रुपए की कटौती की गई है। पेट्रोल और डीजल की परिवर्तित कीमतें 16 जून (आज रात्रि 12 बजे के बाद) से लागू होंगी। इससे पहले 31 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की गई थी। उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। उस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 0.89 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
बता दें कि अभी तक तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में हर पंद्रह दिन में समीक्षा के बाद बदलाव करती थीं, लेकिन शुक्रवार (16 जून) से रोजाना ईधन की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद नया रेट तय किया जाएगा। यानी कि अब हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होगा। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव को लेकर नियमों को थोड़ा बदलाव किया गया है। अब आधी रात के बजाय रोजाना सुबह छह बजे कीमतों में बदलाव होगा। बुधवार को देर शाम पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान के साथ पेट्रोल पंप डीलरों की बैठक में इस बात पर सहमति बन गई।
डायनेमिक फ्यूल प्राइसिंग
कई सारे विकसित देशों में रोजाना के आधार पर तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करती हैं, इसे डायनेमिक फ्यूल प्राइसिंग कहा जाता है। प्रतिदिन के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती है और इसके लिए कीमतों का समायोजन करने के लिए 14 दिन के सर्किल का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस कदम से तेल कंपनियां रिटेल प्राइस को कच्चे तेल की कीमतों के आसपास रख सकेंगी और अपना नुकसान कम करने में मदद मिलेगी।