Wednesday, January 15, 2025
featuredदेश

पैसों के वि‍वाद में महि‍ला की हत्‍या, सीसीटीवी कैमरे में कैद…

SI News Today

केरल के इडुकी में एक 41 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। यहां हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद उसका बायां स्तन काट अपने साथ लेते गया। यह सारी घटना पास में लगी एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी थोदुपुझ के रहने वाले 30 साल के गिरीश को गिरफ्तार किया है। घटना मंलवार शाम की बताई जा रही है। मृत महिला की पहचान अडिमली निवासी सलीना के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि सलीना क्षेत्र की सभासद थी। गिरीश की सलीना से मुलाकात उसके खिलाफ लगे एक उत्पीड़न के केस में हुई थी।

सलीना ने तब गिरीश से 1 लाख 8 हजार रुपये लिए थे, जो उसने अभी तक लौटाए नहीं थे। पुलिस का कहना है कि गिरीश ने महिला के लिए किस्त पर एक कार खरीदकर भी दी थी।
पुलिस जांच में बताया जा रहा है कि गिरीश को पैसों की जरूरत थी। वह पैसे लेने के लिए सलीना के घर पर गया था। वहां सलीना ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर गुस्साए गिरीश ने पहले तो उसकी हत्या की फिर उसके बाद उसका बायां स्तन काट लिया। उसे प्लास्टिक बैग में डाला और अपने घर लौट गया।

SI News Today

Leave a Reply