प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल को आश्वासन दिया है कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में वह पूरा सहयोग देंगे. नेपाल के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री बिमलेंद्र निधि ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि निधि ने प्रधानमंत्री को नेपाल की हाल की घटनाओं से अवगत कराया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वर्षों पुरानी मित्रता को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास में भारत उसका पूरा सहयोग करेगा.’