Thursday, April 10, 2025
featuredदेशपंजाबराज्य

प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने बेटी की हत्या कर शव को जलाया

SI News Today

हरियाणा के सोनीपत के गांव महमूदपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को जला दिया।

सूचना पाकर मौके पर सोमवार को गांव पहुंची पुलिस ने चिता से अस्थियां निकालकर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए मधुबन भेज दिया। गोहाना सदर पुलिस थाना में आज एक युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर उसके शव को जलाने की शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस गांव महमूदपुर पहुंची तथा वहां जल रही चिता से युवती का शव निकालने का काम शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया।

उधर, सदर थाना प्रभारी फूलकुवार ने बताया कि नाबालिग लडक़ी की हत्या की शिकायत उसके कथित प्रेमी विक्की ने की थी। उसने बताया कि लडक़ी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिवार वालों ने कल लडक़ी को मेरे साथ देख लिया। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों एक ही गांव के है जिसकी वजह से उनके परिवार वाले नाराज थे। पुलिस ने लडक़ी के माता पिता सहित तीन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

SI News Today

Leave a Reply