Friday, December 27, 2024
देश

बढ़ेंगी लालू की मुश्किलें, इन धाराओं में चलेगा केस

SI News Today

चारा घोटाला मामले में आरजेडी नेता लालू यादव की मुश्किलें अब और बढ़ गयी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सीबीआई की अपील को मंजूर कर लिया है. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की थी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मतलब ये है कि अब देवघर मामले में भी लालू यादव के खिलाफ अलग से मुकदमा चलेगा.

इन धाराओं में चलेगा लालू पर मुकदमा:
120- बी यानी आपराधिक साजिश
409- अमानत में खयानत
420- धोखाधड़ी
467- जालसाज़ी
468- धोखाधड़ी के लिए जालसाजी

इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(1)सी डी और 13(2)जैसी गंभीर धाराओं के तहत भी मुकदमा चलेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले की आलोचना भी की है.

ये था झारखंड हाई कोर्ट का फैसला
झारखंड हाई कोर्ट ने 2014 में लालू यादव को राहत देते हुए ये गंभीर धाराएं हटा दीं थीं.

सीआरपीसी की धारा 300 को आधार मान कर हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया था. झारखंड हाई कोर्ट ने ये कहते हुए ये धाराएं हटा दी थीं कि लालू के खिलाफ चारा घोटाले के दूसरे मामले में इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा चल चुका है. लिहाजा दोबारा इन्हीं धाराओं के तहत मुकदमा नहीं चल सकता है.

जबकि सीबीआई का ये कहना था कि दोनों मामले अलग-अलग हैं. दोनों मामलों में अलग साजिश रची गयी, अलग कोषागार से साजिश करके पैसे निकाले गए. इसलिए दोनों मामले अलग-अलग चलने चाहिए.

9 महीने में जांच पूरी करने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमितवा रॉय की बेंच ने फैसला सुनाते हुए निचली अदालत को निर्देश दिया कि मामले की सुनवाई 9 महीने में पूरी करें.

बेंच ने सीबीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई ने देर से अपील क्यों दायर की. कोर्ट ने सीबीआई निदेशक को निर्देश दिया कि आगे से ऐसी लापरवाही न हो.

SI News Today

Leave a Reply