भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि अशोक कटियार ने कल रात साक्षी महाराज के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर काल रिसीव किया। काल करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बतायी और धमकी दी कि वह 11 मार्च को साक्षी महाराज पर बम फेंककर उनकी हत्या कर देगा।
इस सिलसिले में सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।