featuredदेश

बीजेपी: BSP-SP और कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिंसा करवा रहे हैं…

दो अप्रैल को दलित संगठनों के आह्वान पर बुलाए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा पर बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस, बीएसपी और सपा ने मिलकर इस आंदोलन को हिंसक बनाया था. केंद्रीय मंत्री तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कुछ नेता हिंसा का समर्थन करके देश के शांतिपूर्ण माहौल को हिंसक बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिंसा कराई जा रही है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में कुछ संशोधनों करते हुए अपना फैसला दिया था. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था. इस बंद के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में जमकर हिंसा हुई. इस हिंसा में 9 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए.

भारत बंद के बाद राजनीति में तूफान
इस हिंसा के बाद देश की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है. सभी दल एकदूसरे को हिंसा के लिए दोषी ठहरा रहे हैं. बीएसपी प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान हिंसा बीजेपी और संघ के लोगों ने कराई थी, इस बात के पक्के सबूत भी हैं, लेकिन पुलिस दलितों को जेल में बंद कर रही है. कांग्रेस और सपा ने भी बीजेपी को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया.

सबसे ज्यादा दलित नेता बीजेपी में
इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी में ही सबसे ज्यादा दलित सांसद और विधायक हैं. दलितों का बीजेपी में विश्वास बढ़ रहा है, यह बाद तथाकथित दलित नेताओं को हजम नहीं हो रही है. इसलिए दलितों का नाम लेकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि बीएसपी के संस्थापक कांशीराम जी हिंसा में कभी विश्वास नहीं करते थे, लेकिन मायावती आजकल हिंसा के रास्ते पर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता में घटते जनाधार से घबराकर मायावती हिंसा का सहारा ले रही हैं. थावर चंद गहलोत ने कहा कि बीजेपी हमेशा दलितों के साथ रही है.

Leave a Reply

Exit mobile version