Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

बैंक की जमा पर्ची के पीछे कुरान की आयतें

SI News Today

कर्नाटक के मैसूर में एक बैंक में पैसे जमा करने वाली पर्ची के कथित तौर पर कुरान के पन्नों पर छापे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो 13 जून को शेयर किया गया था। 13 जून को ही स्थानीय टीवी 21 पर भी स्थानीय लोगों के इस मामले में बैंक में शिकायत दर्ज कराए जाने का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया। वीडियो में शिकायतकर्ताओं के साथ पुलिस भी नजर आ रही है। वीडियो में एक शिकायतकर्ता कहता नजर आ रहा है कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और बैंक मैनेजर ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। ये वीडियो 13000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और इसे चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

टीवी-21 द्वारा चलाए गए वीडियो में शिकायकर्ता कह रहा है कि बैंक मैनेजर उनकी शिकायत सुनी और कहा कि जमा पर्ची बैंक में बाहर से आपूर्ति होती है और वो जांच करवाएंगे कि ये पर्ची किस तरह बैंक में आई। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने वीडियो के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में बैंक की पर्ची के पीछे अरबी या उर्दू में कुछ लिखा हुआ है। फेसबुक पोस्ट करने वाले यूजर के अनुसार बैंक की जमा पर्ची के पीछे कुरान की आयतें लिखी हुई हैं।

वीडियो से यह नहीं पता चल रहा है कि ये घटना कब की है। वीडियो और उसमें कही जा रही बातों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

SI News Today

Leave a Reply