बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ वार्ता जारी रखेंगे. बोर्ड की रविवार को नई दिल्ली में हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह फैसला लिया गया. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने बताया की अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को टीम चुनी जाएगी.
बीसीसीआई ने फैसला लिया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के फरमान के अनुसार आईसीसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. एसजीएम में टीम को भेजने और आईसीसी को नोटिस नहीं भेजने के सीओए के निर्देशों का पालन किया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को प्राधिकृत किया गया, वे बोर्ड के हित में आईसीसी के साथ वार्ता को जारी रखेंगे.
आईसीसी ने विवादास्पद बिग थ्री प्रशासनिक ढांचे में आमूलचूल बदलाव करके बीसीसीआई के राजस्व हिस्से को लगभग आधा कर दिया है और उसके कार्यकारी अधिकारियों में भी कमी की है. यह बीसीसीआई से बाहर किए गए एन श्रीनिवासन से जुड़े गुट के लिए झटका है, जो आक्रामक रुख अपनाना चाहता था.
अपना नजरिया रखने के लिए श्रीनिवासन स्काइप के जरिए चर्चा से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने टकराव वाला रवैया नहीं अपनाया. आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, बैठक का नतीजा सकारात्मक रहा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा. सोमवार को टीम लिस्ट आईसीसी को भेज दी जाएगी.