ओडिशा के कंधमाल जिले में हुए माओवादी हमले में एक जवान शहीद हो गए हैं। खबरों के मुताबिक एमबुश में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान शहीद हो गया जबकि 6 अन्य जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है हमला कंधमाल जिले के कमनखोल इलाके के बलीगुड़ा इलाके में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला बीते शनिवार देर रात को हुआ था।
SI News Today > featured > माओवादी हमले में एक जवान शहीद, 6 घायल