भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कथनी और करनी में फर्क होने की वजह से जनता ने मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को चुनाव में हाशिये पर ला दिया। भाजपा का कहना था कि सुश्री मायावती कहा करती थीं कि वह अपने परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में नहीं लायेंगी लेकिन अपने भाई आनन्द कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाकर बसपा की बागडोर उन्हें सौंपने की तैयारी कर ली। सुश्री मायावती के इस कदम से पार्टी के वरिष्ठ नेता ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा अध्यक्ष की करनी और कथनी में फर्क होने की वजह से जनता ने उन्हें सबक सिखाया है और आगे भी सिखायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अम्बेडकर जयन्ती पर सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है उनके विचारों और योजनाओं की बात करती है लेकिन सुश्री मायावती अपने भाई को राजनीति में ‘लांच’ करती हैं। जनता सब देख रही है। चुनाव में सबक सिखाया है और आगे भी सिखायेगी।
SI News Today > featured > मायावती की कथनी और करनी में फर्क : भाजपा
Leave a reply