Friday, April 4, 2025
featuredदेश

मुंबई की बारिश में भीगकर अरनब गोस्‍वामी ने की रिपोर्टिंग..

SI News Today

मुंबई में दो दिनों से थम थम कर बारिश हो रही है। टीवी चैनलों पर बारिश से पैदा हुई समस्या लगातार दिखाई जा रही है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर अरनब गोस्वामी भी खुद बारिश में मुंबईकरों का हाल जानने पहुंचे। अरनब गोस्वामी जब रिपोर्टिंग के लिए सड़कों पर आए तो उस वक्त मूसलाधार बारिश हो रही थी। अरनब गोस्वामी जब मुंबई के लोअर परेल इलाके में पहुंचे तो वहां समंदर जैसा आलम था।

सड़कें पानी से लबालब भरी हुईं थी। अरनब बताते हैं कि 2005 के बाद उन्होंने मुंबई में भारी बारिश नहीं देखी थी। अरनब गोस्वामी ने अपनी रिपोर्टिंग में बीएससी की अधूरी तैयारी को मुंबई की सड़कों पर वाटर लॉगिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया पर अनरब गोस्वामी को इस रिपोर्टिंग के लिए काफी तारीफ मिल रही है। रिपब्लिक टीवी की ओर से इस रिपोर्टिंग के कई क्लिपस यू ट्यूब पर डाले गये हैं। इन वीडियोज का लाखों लोग अबतक देख चुके हैं।

अरनब के वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस वीडियो में अरनब गोस्वामी कोर्ट पैंट पहने देखकर एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर अरनब फॉर्मल ड्रेस में होकर भी पानी में नहीं भीगते तो भी हमें यकीन हो जाता कि मुंबई में मूसलाधार बारिश हुआ है। एक यूजर ने लिखा है कि, ‘सिर्फ शोर ही नहीं करते हैं हर पल को एंज्वाय भी करते हैं, अरनब भाई साहब को देखिए जरा।’ कई यूजर ने अरनब गोस्वामी के इस वीडियो पर चुटकी भी ली है। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुंबई की बारिश से भी ज्यादा खतरनाक अरनब लग रहे हैं, पूरी तरह से भीगकर भी इस बारिश की जिम्मेदारी किसी के सर पर मढ़ने का बहाना ढूंढ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अरनब, एक शहर के नाले इतनी तेज बारिश के पानी को ले जाने के लिए डिजाइन नहीं किये जा सकते हैं।’

बता दें कि पिछले दो दिनों से मुंबई भारी बारिश की चपेट में है। मुंबई में मंगलवार को 12 घंटे में 316 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 26 जुलाई 2005 को शहर में पैदा हुए बाढ़ के हालात से बड़ा रिकॉर्ड है।आईएमडी ने बताया कि उपनगरीय इलाकों में मंगलवार से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राज्य सरकार ने मुंबई के स्कूल और कॉलेजों में बुधवार के दिन छुट्टी घोषित की है और लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। रिलायंस एनर्जी ने सब-स्टेशनों पर से बाढ़ का पानी हटाने के लिए पंप लगाए हैं। आपात स्थिति के लिए 250 क्षेत्रीय टीम और नौकाएं तैनात की गई हैं।

SI News Today

Leave a Reply