विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत पाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसद में बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में हिस्सा लेने पहुंचे। मोदी जब पहुंचे तो ट्रेजरी बेंच के मेंबर्स खड़े हो गए। इस बीच अपोजिशन के कुछ मेंबर्स ने कहा, “देखो-देखो, कौन आया है? इस पर बीजेपी मेंबर्स ने जवाब दिया, “हिंदुस्तान का शेर आया है।” पीएम मोदी राज्यसभा में 15 मिनट के लिए प्रश्न काल के दौरान पहुंचे थे
यह नारा कुछ समय तक लगा। इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से हंगामे से बचने को कहा। बुधवार को लोकसभा में भाजपा सांसदों ने मोदी का स्वागत मेजें थपथपा कर और ‘जयश्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से किया था