Monday, December 23, 2024
featuredदेश

राजदीप सरदेसाई ने बताया अपने शो में बहस का मुद्दा

SI News Today

एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय के घर छापे की खबर आज सोशल मीडिया में प्रमुखता से चली। टीवी में भी इस बारे में खबरें दिखाई गईं। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई अपने शाम 6 बजे के शो में एक अलग खबर को लेकर डिबेट के लिए आने वाले थे। राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा कि शाम 6 बजे मेरे साथ यूपी के एंटी रोमियो दल पर एक सनसनीखेज स्टोरी देखिए। इस स्टोरी को लेकर राजदीप सरदेसाई ने कई तरह के दावे किये। लेकिन राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट पर आप नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने रीट्वीट किया और लिखा कि राजदीप, मीडिया पर हमले को लेकर चर्चा क्यों नहीं हो रही है। दरअसल आशुतोष ने इशारों-इशारों में कहा कि एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणय रॉय के घर सीबीआई छापे पर चर्चा होनी चाहिए। आशुतोष के इस ट्वीट पर राजदीप सरदेसाई ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन आशुतोष से सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सवाल पूछे। कुछ लोगों ने कहा कि एजेंडा तय करना चैनलों का अधिकार है। तो कुछ का कहना था कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्थाएं कम ही रह गईं हैं।

बता दें कि सीबीआई ने सोमवार को सुबह-सुबह एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित ठिकानों पर छापा मारा। प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर निजी बैंक ICICI को 48 करोड़ रुपये नुकसान पहुंचाने का आरोप है। एनडीटीवी ने सीबीआई की कार्रवाई को सरकार द्वारा महज परेशान करने वाला बताया और सरकार के दबाव में झुकने से इंकार किया। इस घटनाक्रम पर दिनभर आरोप प्रत्यारोप चलते रहे। आशोतुष ने जब इस मुद्दे पर टीवी में डिबेट की मांग की तो लोगों ने ट्वीटर पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि, ‘आशुतोष की बात सही है, आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कल आपका नंबर है।’ लेकिन कई यूजर आशुतोष को सोशल मीडिया पर खरी खोटी भी सुना रहे हैं। संजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है कि आप नहीं तय कर सकते हैं कि कौन चोर कौन नहीं। दीपक ्त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा है कि अगर आपको आजतक का एजेंडा ही चुनना था तो आपने नौकीर क्यों छोड़ दी।

SI News Today

Leave a Reply