Monday, March 17, 2025
featuredदेश

राहुल ने पूछा- चीन पर चुप क्‍यों हैं नरेंद्र मोदी?

SI News Today

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिक्किम में चीन की दादागिरी और पीएम मोदी की इस मामले पर चुप्पी के लिए हमला बोला है। राहुल गांधी ने पूछा है कि इस मसले पर हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चीन पर हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। कुछ लोगों ने राहुल के रुख का समर्थन किया तो कुछ यूजर ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा है कि आखिरकार राजकुमार वापस आ गये हैं, अचानक चीन को लेकर चिंतित हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। संदीप नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी को जवाब देकर लिखा है कि उनका नाम मोदी है नेहरू नहीं, और ये 2017 है 1962 नहीं, इसलिए घबराइए नहीं।

रवि तेजा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या आपने पिछले प्रधानमंत्री पर 10 साल तक के लिए चुप रहने पर सवाल उठाया। गजोधर नाम के एक यूजर का कहना है कि चाइनीज माल को आजकल कौन भाव देता है सर। सदम खान नाम के एक यूजर का कहना है कि मोदी ने फिलहाल नेत्नायाहू से शादी कर ली है और इस वक्त हनीमून पर हैं। एक यूजर ने राहुल गांधी को लिखा है कि चीन के लिए मोदी को क्यों पूछते हो अपने पर नाना से क्यों नहीं जवाब मांगते हो। एसवी बदरी नाम के यूजर का कहना है कि कुछ वक्त ऐसे होते हैं जब बोलने से ज्यादा शक्तिशाली चुप रहना होता है इसलिए कब चुप रहना चाहिए ये भी सीख लीजिए। सुरेश पांडे नाम के एक यूजर ने कहा है कि इस मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति ने अभी कुछ कहा है क्या? पहले उनकी जुबां तो खुले., कूटनीति भी नहीं समझते हो, कैसे कांग्रेस के नेता हो?

SI News Today

Leave a Reply