बुधवार 14 जून को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर्स के साथ बदसलूकी का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी भी कूद गई है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने इस मामले में लालू प्रसाद का साथ देते हुए कहा है कि काश लालूजी इन रिपोर्टर्स के चैनल के मालिक के साथ ऐसी हरकत करते। सपा प्रवक्ता ने अपने इस बयान में रिपब्लिक टीवी के मुखिया अरनब गोस्वामी की तरफ इशारा किया है। आपको बता दें कि बीते बुधवार जब रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर ने लालू से उनकी बेनामी संपत्ति और बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ रिश्तों पर सवाल पूचा तो वो भड़क गए और उसे बेहूदा कहते हुए डांट बैठे। इतना ही नहीं रिपब्लिक टीवी के एक और रिपोर्टर के साथ लालू ने दुर्व्यवहार किया और उसे मुक्का मारने तक की धमकी दे डाली।
अब इस मामले में समाजवादी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक भी कूद पड़ी हैं। गुरुवार 15 जून को सपा प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘काश कि लालू जी ने रिपब्लिक के रिपोर्टर्स की जगह उसके मालिक के साथ ऐसा किया होता। उसे छाती पीट कर रोता देख बड़ा मजा आता।’
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव का समर्थन किया है।
पंखुड़ी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जब से महागठबंधन का ऐलान हुआ है बेचारे सपा वालों को लालू, पप्पू , दौलत की बेटी ओर सेल्फ़ का बचाव और प्रचार करना पड़ता है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- आपकी सोच को प्रणाम है। एक SC-certified अपराधी का कितना महिमामंडन। शायद यही तो है असली समाजवाद