लखनऊ से जयपुर के लिए डबलडेकर एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है। लखनऊ-आनंदविहार और सरायरोहिला-जयपुर डबलडेकर एक्सप्रेस के रैकों को एक करने की अनुमति दी गई है। ट्रेन अब हफ्ते में सात दिन चलेगी।इसकी नई टाइमिंग भी जारी कर दी गई है, लेकिन तारीख पर मंथन चल रहा है। उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार डबलडेकर एक्सप्रेस लखनऊ से आनंदविहार तक चलती है।
वह भी हफ्ते में दो दिन। शुक्रवार व रविवार को। वहीं, दूसरी ओर ट्रेन संख्या 12985/86 जयपुर-दिल्ली सरायरोहिला डबलडेकर एक्सप्रेस दिल्ली से जयपुर के लिए रोजाना चलती है। ट्रेन को लखनऊ से जयपुर तक चलाने के लिए पिछले कई महीनों से उत्तर रेलवे की ओर से प्रयास किए जा रहे थे।
चूंकि, आनंदविहार से आगे सरायरोहिला तक कुछ जगहों पर डबलडेकर का गुजरना मुमकिन नहीं था, जिसकी जांच-पड़ताल गत वर्ष हुई थी। रास्ते में आने वाले सभी अवरोधों को हटाया जा चुका है, जिससे रूट क्लियर हो गया है।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से जयपुर तक चलाने को अनुमति दे दी है। हालांकि, अभी लखनऊ से आनंदविहार व सरायरोहिला से जयपुर की ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है। लेकिन इनके रैकों को एक कर ट्रेन को नया नंबर भी दिया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर टीटी/कोचिंग सेकंड एमएस भाटिया ने बताया कि लखनऊ-आनंदविहार व सरायरोहिला-जयपुर डबलडेकर के रैक को इंटीग्रेट करने की अनुमति दी गई है।
वहीं वापसी में ट्रेन लखनऊ पहुंचते-पहुंचते अमूमन रात 12 बजा देती थी, वहीं अब ट्रेन रात 8.45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ जयपुर डबलडेकर में एक ओर जहां कई स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं। वहीं रूट से आनंदविहार व दिल्ली सरायरोहिला स्टेशनों को हटा दिया गया है।
ट्रेन शाहजहांपुर व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशनों पर भी ठहरेगी। वहीं पटेलनगर रेलवे स्टेशन पर रिवर्सल होगा और रेवारी में पास दिया जाएगा। ट्रेन लखनऊ से दिल्ली की दूरी 7.40 घंटे में तय करेगी।
जबकि जयपुर के लिए करीब 14 घंटे लगाएगी। लखनऊ से ट्रेन सुबह 7.50 बजे चलकर शाम चार बजे यात्रियों को निजामुद्दीन पहुंचा देगी। वहीं डबलडेकर रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। जहां से सुबह छह बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी।
नईं समय सारणी
लखनऊ -आनंदविहार(12583/84)
स्टेशन नई टाइमिंग
लखनऊ जंक्शन सुबह 7.50
शाहजहांपुर सुबह 10.13
बरेली सुबह 11.21
मुरादाबाद दोपहर 1 बजे
गढ़मुक्तेश्वर दोपहर 2.02
गाजियाबाद दोपहर 3.13
आनंदविहार – –
सरायरोहिला-जयपुर डबलडेकर(12986)
स्टेशन नई टाइमिंग
निजामुद्दीन शाम 4 बजे
पटेलनगर शाम 5.05 बजे
सरायरोहिला – –
दिल्ली कैंट शाम 5.53
गुड़गांव शाम 6.10
रेवारी पास/शाम 7.05
जयपुर रात 10.05
आनंद विहार-लखनऊ जं. डबलडेकर (12584)
स्टेशन नई टाइमिंग
आनंद विहार –
गाजियाबाद दोपहर 12.45
गढ़मुक्तेश्वर दोपहर 1.50
मुरादाबाद दोपहर 2.55
बरेली शाम 4.28
शाहजहांपुर शाम 5.48
लखनऊ जंक्शन रात 8.45
जयपुर- सरायरोहिला डबलडेकर (12985)
स्टेशन नई टाइमिंग
जयपुर सुबह 6 बजे
रेवारी पास/सुबह 9 बजे
गुड़गांव सुबह 9.38
दिल्ली कैंट सुबह 9.57
सरायरोहिला –
पटेल नगर सुबह 10.25
निजामुद्दीन सुबह 11.35