Thursday, December 12, 2024
featuredदेशराज्य

शिवसेना सांसद गायकवाड़ कार की मदद से आ रहे हैं दिल्ली

SI News Today

एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर को मारने की वजह से सभी बड़ी घरेलू एयरलाइनों से प्रतिबंधित कर दिए गए शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने संसद के मौजूदा सत्र में शामिल होने के लिए कार का सहारा लिया है।

वह अपने वाहन से दिल्ली आ रहे हैं। उस्मानाबाद के सांसद के करीबी सूत्र के अनुसार गायकवाड़ कार से दिल्ली आ रहे हैं लेकिन वह आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। सूत्रों के अनुसार अगर उनका पार्टी नेतृत्व उन्हें संसद में शामिल होने की इजाजत देता है तो वह कल संसद में आ सकते हैं।

गायकवाड़ ने आज हैदराबाद से दिल्ली आने के लिए एयर इंडिया की 551फ्लाइट बुक की थी लेकिन एयर इंडिया ने उनकी टिकट रद्द कर दी। उन्होंने कल भी मुंबई से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की 806फ्लाइट बुक की थी लेकिन इस एयरलाइन ने उनका टिकट रद्द कर दिया।

ऐसी खबरें थी कि वे मुंबई से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से आ रहे हैं, क्योंकि एक टीवी चैनल ने आरक्षित चार्ट में उनका नाम दिखाया था। लेकिन सूत्र के अनुसार उन्होंने कार से ही दिल्ली आने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि वह महाराष्ट्र में नहीं हैं और किसी भी समय दिल्ली पहुंच सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply