दिल्ली एयरपोर्ट पर शिवसेना के सासंद पर एयर इंडिया के स्टाफ के साथ चप्पल से मारपीट का आरोप लगा है. जिस सासंद पर ये आरोप लगा है उनका नाम रविंद्र गायकवाड़ है और महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद है. एयर इंडिया कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को दीं, जिसके बाद एयर इंडिया ने जांच कमेटी का गठन किया है.
समाचार एजेंसी एनएनआई को दी प्रतिक्रिया में सांसद ने स्वीकार किया है उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी की पिटाई की. इतना ही नहीं सांसद जी इस बात को भी बड़े गर्व से कह रहे है कि उन्होंने हाथा-पाई नहीं की बल्कि चप्पल से एयर इंडिया कर्मचारी को पीटा है वो भी 25 बार चप्पल मारी है. जब सांसद महोदय से कहा गया कि आप सांसद है आपको ऐसा बर्ताव क्या शोभा देता है तो उन्होंने क्या कहा आप भी सुनें.
सोशल मीडिया में घटना की आलोचना हो रही है. कांग्रेस सपोर्टर शहजाद पूनावाला ने इसे शिवसैनिकों की हिंसा का एक और उदाहरण बताया है और, आदित्य ठाकरे से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं अंजलि दमानिया ने गायकवाड़ की गिरफ्तारी की मांग की है.
रविंद्र गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद हैं। इलाके में उन्हें रवि सर के नाम से जाना जाता है.