Monday, December 23, 2024
featuredदेश

सेंसेक्स: 25.16 अंको की कमी से 31,248.13 और मामूली बढ़त

SI News Today

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 25.16 अंकों की कमजोरी के साथ 31,248.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9,654.70 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 1.45 अंकों की बढ़त के साथ 31,274.74 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,656.30 पर खुला।

जबकि  बीते सप्ताह शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इसके पीछे बेहतर मॉनसून का पूर्वानुमान और अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों का हाथ रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 245.08 अंकों या 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31,273.29 पर तथा निफ्टी 58.40 अंकों या 0.61 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,673.50 की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक 281.58 अंकों या 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,801.48 तथा स्मॉलकैप सूचकांक 224.91 अंकों या 1.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,311.17 पर बंद हुए।

सोमवार को सेंसेक्स 81.07 अंको या 0.26 फीसदी तेजी के साथ 31,109.28 पर बंद हुआ और निफ्टी 9.80 अंकों या 0.10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 9,604 पर बंद हुआ। मंगलवार को भी बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स 50.12 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 31,159.40 पर तथा निफ्टी 19.65 अंकों या 0.20 फीसदी तेजी के साथ 9,624.55 पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और यह 13.60 अंकों या 0.04 फीसदी गिरावट के सात 31,145.80 पर बंद हुआ। निफ्टी 3.30 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 9,621.25 पर बंद हुआ। गुरुवार को मामूली गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 8.21 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 31,137.59 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 5.15 अकों या 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 9,616.10 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स में तेजी आई और यह 135.70 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 31,273.29 पर तथा निफ्टी 37.40 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सिप्ला (7.54 फीसदी), डॉ रेड्डी (5.87 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.62 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (6.19 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.13 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.58 फीसदी), एचडीएफसी (4.02 फीसदी), विप्रो (2.42 फीसदी), कोल इंडिया (0.17 फीसदी) और एनटीपीसी (3.97 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा (9.45 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.12 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.69 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.36 फीसदी), इंफोसिस (2.69 फीसदी), टीसीएस (0.68 फीसदी) और ओएनजीसी (1.08 फीसदी) प्रमुख रहे।

मार्किट इकॉनॉमिक्स द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट देखी गई। निक्की इंडिया मैनुफैक्च रिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) विनिर्माण प्रदर्शन का समग्र सूचक है। पीएमआई मई के महीने में 51.6 अंक पर रही, जबकि अप्रैल में यह 52.5 पर थी। इस सूचकांक में 50 अंक से ऊपर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि का संकेत है, जबकि 50 से नीचे आर्थिक गतिविधियों में मंदी का संकेत है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की रफ्तार पिछले वित्त वर्ष में 7.1 फीसदी रही। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 6.1 फीसदी थी। सकल मूल्य (जीवीए) के संदर्भ में, जिसमें अप्रत्यक्ष कर शामिल नहीं है, उसकी रफ्तार में वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में गिरावट दर्ज की गई और यह 6.6 फीसदी रही।

वैश्विक मोर्चे पर निजी पेरोल कंपनी एडीपी द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों में अमेरिका में मई में गैर कृषि निजी रोजगार में वृद्धि देखी गई और यह 2,53,000 रही। इससे फेड रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है।

SI News Today

Leave a Reply