देश के 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ रामनाथ कोविंद 14 जुलाई को लेंगे। उनकी जीत को बीजेपी ने एक एतिहासिक जीत करार दिया है। कांग्रेस और विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार भले ही यह चुनाव जीत न सकी हों लेकिन उनके नाम भी एक रिकॉर्ड कायम हो गया है। हारने वाले उम्मीदवारों की सूची मेें मीरा कुमार, सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वालीं उम्मीदवार बन गई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में मीर कुमार को 10,98,903 मूल्य के वोटों में से 3,67,314 वोट मिले। हारने वाले उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलने का यह रिकॉर्ड बीते पचास सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ता है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व चीफ जस्टिस कोका सुब्बा राव के नाम था। राव ने 1967 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। वह जाकिर हुसैन से चुनाव तो जीत नहीं सके लेकिन उन्हें रिकॉर्ड 3.63 लाख वोट मिले थे।
हालांकि हारने वाले उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट फीसद हासिल करने का रिकॉर्ड अभी भी राव के ही नाम है। राव का वोट शेयर 43 फीसद था, वहीं मीरा कुमार का वोट शेयर 34 फीसद रहा। बहरहाल, आइए जानते हैं रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार, दोनों को ही राष्ट्रपति चुनाव में कहां से, कितने वोट मिले।
दोनों उम्मीदवारों का राज्यवार मतों का आंकड़ा
राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार प्राप्त मतों के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविंद को 22490 और मीरा कुमार को 18867, छत्तीसगढ़ में कोविंद को 6708, मीरा कुमार को 4515, झारखंड में कोविंद को 8976 व मीरा को 4576, आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 27189 और मीरा कुमार को शून्य मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24, असम में कोविंद को 10556 व मीरा कुमार को 4060, गोवा में कोविंद को 500 और मीरा को 220, गुजरात में कोविंद को 19404 और मीरा को 7203 व हरियाणा में कोविंद को 8176 और मीरा को 1792 मत प्राप्त हुए।
हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 1530 मत और मीरा को 1887 मत, जम्मू-कश्मीर में कोविंद को 4032 और मीरा को 2160 मत प्राप्त हुए। रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का और मीरा कुमार को 225 सांसदों का समर्थन मिला जबकि 21 सांसदों के मत रद्द हो गए हैं। कर्नाटक में कोविंद को 56 वोट मिले जिसका मूल्य 7336 है जबकि मीरा कुमार को 163 मत मिले जिसका मूल्य 21553 है। केरल में कोविंद को 1 मत और मीरा कुमार को 138 मत, मध्यप्रदेश में कोविंद को 171 मत जबकि मीरा कुमार को 57 मत और महराष्ट्र में कोविंद को 208 मत जबकि मीरा कुमार को 77, मणिपुर में कोविंद को 37 और मीरा कुमार को 19, मेघालय में कोविंद को 8 जबकि मीरा कुमार को 41, मिजोरम में कोविंद को 6 मत जबकि मीरा कुमार को 31 मत, नगालैंड में कोविंद को 56 और मीरा कुमार को 1, ओड़िशा में कोविंद को 127 और मीरा कुमार को 17, पंजाब में कोविंद को 18 और मीरा कुमार को 95 मत प्राप्त हुए।
राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद जीते, पर तोड़ नहीं पाए पहले दलित राष्ट्रपति केआर नारायणन का रिकॉर्ड
इसी प्रकार राजस्थान में कोविंद को 166 जबकि मीरा कुमार को 34, सिक्किम में कोविंद को 28, मीरा कुमार को एक, तमिलनाडु में कोविंद को 134 मत और मीरा कुमार को 98, तेलंगाना में कोविंद को 97 और मीरा कुमार को 20, त्रिपुरा में कोविंद को 7 मत जबकि मीरा कुमार को 53 व उत्तराखंड में कोविंद को 59 जबकि मीरा कुमार को 11 मत प्राप्त हुए। उत्तर प्रदेश में कोविंद को 335 मत और मीरा कुमार को 65, बंगाल में कोविंद को 11 जबकि मीरा कुमार को 273 मत मिले। दिल्ली में कोविंद को 6 मत और मीरा कुमार को 55 मत प्राप्त हुए। पुडुचेरी में कोविंद को 10 और मीरा कुमार को 19 मत प्राप्त हुए । राष्ट्रपति चुनाव में 77 मत अवैध घोषित किए गए जिसका मूल्य 20942 है।