Monday, May 5, 2025
featuredदेश

हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 3 की हुई मौत…

SI News Today

हैदराबाद: आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में सोमवार को हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह पानी भर जाने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत की भी खबर है. मौसम विभाग ने इस बारिश के लिए मानसून को जिम्मेदार बताया है. प्रशासन और सरकार की ओर से प्रभावित व्यक्तियों के लिए मदद पहुंचाई जा रही है और बचाव कार्य के लिए एमडीआरएफ टीम को भी तैनात कर दिया गया है.

तस्वीरों और वीडियो में साफ तौर पर गाड़ियां पानी में डूबती देखी जा सकती हैं. लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है. हवाई और रेल सेवाएं बाधित हैं. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी लगातार बारिश का पानी निकालने के लिए प्रयास में जुटे हैं. बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

मौसम विभाग ने कहा कि शाम को 4:30 से 8:30 बजे तक 67.6 मिलीमीटर में मानसून की वर्षा दर्ज की गई. कल शाम रंगारेड्डी जिले के राजेंद्र नगर इलाके में 84 मिलीमीटर बारिश हुई है.

SI News Today

Leave a Reply