यूपी विधानसभा चुनावों के परिणाम कुछ ही देर में आने शुरु हो जाएंगे. परिणामों से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी राज्य में दो-तिहाई बहुमत लेकर आएगी.
प्रदेश बीजेपी प्रमुख ने कहा कि राज्य की राजनीति से सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और प्रमुख विपक्षी बीएसपी का सफाया हो जाएगा. आपको बता दें कि एक्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी के हौंसलें बुलंद है. पार्टी को पूरी विश्वास है कि नतीजे उसके पक्ष में आएंगे.