Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

1 जून से SBI की ये सर्विस हो गई हैं महंगी

SI News Today

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी मोबाइल ऐप SBI Bank Buddy के यूजर्स के लिए एटीएम निकासी के सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। इसके अलावा बैंक ने अन्य कैश ट्रांजेक्शन के नियमों में भी फेरबदल किया है। नए नियम एक जून से लागू हो गए हैं। नियम के तहत एटीएम से प्रत्येक रकम निकासी पर 25 रुपए चार्ज लिए जाएगा। हालांकि बैंक ने साफ था किया कि 25 रुपए का चार्ज तभी लागू होगा जब मोबाइल वॉलेट ऐप के जरिए एटीएम से पैसे निकाले जाएंगे। बता दें कि एसबीआई की बैंक बडी ऐप के जरिए एटीएम से पैसे निकाल पाना संभव है। हालांकि नॉर्मल सेविंग अकाउंट यूजर्स को 8 मुफ्त ट्रांजेक्शन (5 एसबीआई एटीएम से और 3 अन्य बैंक के एटीएम से) मिलती रहेंगी। 8 ट्रांजेक्शन मेट्रो शहरों के लिए लागू होती हैं, जबकि नॉन-मेट्रो सिटी में 10 फ्री ट्रांजेक्शन दी जाती हैं।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा था कि एसबीआई सभी एटीएम ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए का चार्ज ले सकता है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने स्पष्ट था किया है कि 1 जून से एटीएम से की जाने वाली सभी किस्म की निकासी पर शुल्क नहीं लगेगा, बल्कि केवल मोबाइल वॉलेट से की जाने वाली निकासी पर ही 25 रुपए प्रति निकासी चार्ज लगेगा। बैंक ने एक बयान में कहा, “25 रुपये प्रति लेन-देन शुल्क केवल मोबाइल वॉलेट ऐप एसबीआई बडी से की जानेवाली एटीएम निकासी पर लगेगा। यह केवल एसबीआई ग्राहकों पर लागू होगा।”

स्टेट बैंक ने विभिन्न कैश ट्रांजेक्शन पर भी सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। जानिए 1 जून से क्या बदल रहा है:

ऑनलाइन ट्रांसफर: Immediate Payment Service या IMPS के जरिए ऑनाइन फंड ट्रांसफर करना अब महंगा पड़ सकता है। बैंक 1 लाख रुपए तक के अमाउंट पर 5 रुपए और सर्विस टैक्स वसूल करेगा। वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपए तक 15 रुपए व सर्विस टैक्स और 2 लाख से 5 लाख तक के अमाउंट पर 25 रुपए व सर्विस टैक्स वसूला जाएगा।

कटे-फटे नोट: 5,000 रुपए से अधिक के पुराने और कटे-फटे नोट बदलने पर भी शुल्क लिया जाएगा। बैंक हर नोट पर 2 रुपए व सर्विस चार्ज वसूल करेगा।

चेक बुक: 1 जून से ग्राहकों को एसबीआई बैंक चेक बुक के लिए भी चार्ज वसूल करेगा। इसके लिए बैंक 30 से 150 रुपए तक चार्ज वसूल कर सकता है।  10 लीफ वाली चेकबुक के लिए ये चार्ज होगा 30 रुपए और सर्विस टैक्स, जबकि 25 लीफ वाली चेकबुक के लिए 75 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा।

एटीएम कार्ड: बैंक अब नए डेबिट कार्ड जारी करने पर चार्ज वसूल करेगा। हालांकि केवल रूपे RuPay क्लासिक कार्ड मुफ्त में जारी किए जाएंगे।

कैश विदड्रॉल: बेसिक सेविंग्स एकाउंट होल्डर्स ने एटीम से महीने में 4 ट्रांसेक्शन कर लिए तो हर ट्रांसेक्शन पर 50 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा। अपने बैंक एटीएम से 4 बार पैसा निकालने के बाद 10 रुपए प्रति ट्रांसेक्शन देना होगा। जबकि दूसरे बैंक के एटीएम से निकालने पर 20 रुपये प्रति एटीएम ट्रांसेक्शन चार्ज वसूल करेगा बैंक।

SI News Today

Leave a Reply