BSF Recruitment 2017: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं पास वालों के लिए नौकरी का यह बढ़िया मौका है। कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) (पुरुष) के 1074 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए बीएसएफ ने 12 सितंबर, 2017 को नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी थी। आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन तक जारी रहेगी। ऐसे में आप समय रहते आवेदन करना न भूलें। तो चलिए अब आपको बताते हैं इस पद के लिए आवेदन करने से जुड़ी सभी जरूरी बातें। कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) के 1074 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 5200 से 20200 रुपये का वेतन मिलेगा और 2000 रुपये का ग्रेड पे भी। 1074 पदों में से 300 कूक, 67 मोची, 28 टेलर, 133 वॉशर मैन, 177 वॉटर कैरियर, 212 सफाईकर्मी, 27 वेटर, 85 बारबर, 2 कारपेंटर और कई अन्य ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती होनी है।
बात करें योग्यताओं की, तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही जिस ट्रेड्समैन पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसमें न्यूनतम 2 साल का अनुभव या फिर किसी आईटीआई वॉकेशनल इंस्टिट्यूट से कोर्स सर्टिफिकेट या आईटीआई से डिप्लोमा(ट्रेड्समैन कोर्स में)। आवेदन केवल वही लोग कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच हो। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को निर्धारित आयु सीमा से 5 साल की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। भर्तियां देशभर में होनी हैं। सिलेक्शन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, रिटन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। अब आपको बताते हैं आवेदन कैसे कर सकते हैं।
आवेदन करने लिए आपको सेल्फ अटेस्टिड दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। यह फॉर्म आप बीएसएफ की वेबसाईट bsf.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म भरकर आपको डाक के जरिए उसे संबंधित सेंटर पर भेजना होगा। दस्तावेज के साथ 25 x 12 cm के दो लिफाफे, दो डाक टिकटों के साथ जिनकी कीमत 40 रुपये (प्रति डाक स्टाम्प) हो। आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर, 2017 से शुरू हुई जो शुरू होने के 30 दिन तक जारी रहेगी। 30 दिन के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं ज्यादा जानकारी आप इस ऐड लिंक पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं।