10th results will be released till 3 PM: HBSE
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यानी सोमवार को HBSE 10th Result 2018 की घोषणा करेगा. बोर्ड के नतीजे आज 3 बजे तक जारी होने की संभावना है.
छात्र Haryana Board Of School Education HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा examresults.net या indiaresults.com पर जाकर भी वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं/एसएसई (Haryana Board Class 10th Results 2018) के परिक्षाओं का आयोजन मार्च से अप्रैल महीने में करता है. इस साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं /एसएसई (Secondary School Examination) का एग्जाम 8 मार्च से शुरू हुआ था जो 30 मार्च तक चला था. इस साल 10वीं /एसएसई (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) में 3 लाख 83 हजार से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा दी थी.
पिछले साल यानी 2017 में 3,18,000 छात्र 10वीं /एसएसई की परीक्षा में बैठे थे. इनमें से आधे से कुछ अधिक 50.49 प्रतिशत ही पास हुए थे.
इस तरह देखें अपना रिजल्ट
– हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजट करें
– Haryana Board 10th Result 2018 के लिंक पर माउस क्लिक करें
– अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स (नाम) फिल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
– अपना Haryana Board Result 2018 डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें