पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन (JSSC) ने कई पदों पर पुलिस भर्ती निकाली है और इसमें सब-इंस्पेक्टर पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी और इसके लिए 1544 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी और सभी चयनित उम्मीदवारों को झारखंड में ही काम करना होगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
1544 पदों के लिए निकाली गई भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगी और उम्मीदवारों को ग्रेड पे 4200 रुपये दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 35 साल के बीच होनी आवश्यक है और यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर छूट भी दी जाएगी और इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 4 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रोसेस- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 460 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 115 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले वेबसाइट www.jssc.in पर जाएं और उसके बाद इस आवेदन पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और तय प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर दें।