Thursday, December 5, 2024
featuredदेश

फेसबुक पर दोस्ती कर ब्यूटीशियन ने किया 17 साल के लड़के का यौन शोषण

SI News Today

17 year old boy sexually exploited by beautician on Facebook

कोट्टायम।

केरल के कोट्टायम जिले में एक २१ वर्षीय पेशे से ब्यूटीशियन युवती ने फेसबुक के जरिये एक 17 वर्षीय लड़के को फंसा कर उसका यौन शोषण करने का अनोखा मामला सामने आया है
पुलिस ने 21 साल की एक ब्यूटीशियन को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के की मां ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है उसकी मां ने बताया कि युवती और नाबालिग लड़का फेसबुक के जरिए मित्र बने थे

पुलिस ने बताया कि युवती शनिवार रात को रामापुरम स्थित लड़के के घर गई थी, फिर दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और लड़के के माता-पिता, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और पुलिस के कहने पर भी वे बाहर आने को राजी नहीं हुए वहीं दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी

आखिरकार पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा और युवती को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि महिला पर पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

ये भी पढ़िए कि हर बार लड़के गलत नहीं होते-  महिलाएं घरेलू हिंसा के कानून का दुरुपयोग..

SI News Today

Leave a Reply