Monday, December 23, 2024
featuredदेश

बारिश में 20 हजार क्विंटल गेहूं फिर तबाह!

SI News Today

पूरे देश में बुधवार को आए तेज आंधी-तूफान से जान माल का नुकसान तो हुआ ही उसके अलावा मध्‍यप्रदेश के सतना में तेज तूफान और बारिश ने जिला प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है. मौसम खराब होने की वजह से इसका सबसे ज्‍यादा असर समर्थन मूल्य के गेहूं खरीद केंद्रो पर देखने को मिला. इन केंद्रों में परिवहन व्यवस्था ना होने की वजह से किसानों से खरीदा हुआ गेहूं भीगकर बर्बाद हो गया. बारिश की वजह से बर्बाद हुए गेहूं की तौल न हो पाने से किसानों की वहां बाहर रखी फसल को मिलाकर लगभग बीस हजार मीट्रिक टन गेहूं भीग गया.

बता दें कि पूरे सतना जिले में 82 जगहों पर सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद क्रेंद खोल रखे हैं. बधुवार रात को कई जगह आए तेज तूफान और बारिश ने इन क्रेंदो में करोड़ों का नुकसान कर दिया. उचित व्यवस्था न होने की वजह से बड़ी मात्रा में गेहूं गीला हो गया. अब तक जिले में 1,00,469 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है. मगर खरीद क्रेंदों से सिर्फ परिवहन 83,323 टन ही हुआ जिसका भंडारण हो चुका है. बाकी का 20,746 मीट्रिक टन गेंहू इस बारिश से भीग गया. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी विरोधाभासी बयान देकर पल्ला झाड़ रहे हैं. समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने और भंडारण के जिम्मेदारी वाली मारफेट के महाप्रबंधक तो बारिश में गेहूं भीगने की बात को ही सिरे से नकार रहे हैं. वहीं क्रेंदीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक इस बारिश को प्राकृतिक आपदा बताकर किसानों के हित में फैसले की जिम्मेदारी निगरानी समिति पर थोप रहे हैं.

हर साल 2.10 करोड़ टन गेहूं होता है बर्बाद
देश में गेहूं बर्बाद होने से कई सवाल राज्यों से लेकर केन्द्र की सरकारों पर हमेशा से खड़े होते रहे हैं. इस विषय में सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र से कहा था कि देश के गोदामों में गेहूं सड़ा देने से अच्छा है उसे उसे गरीबों में बांट दिया जाए. गेहूं की बर्बादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में भुखमरी का सामना करने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित लोग हैं. देश में करीब 19 करोड़ लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार भोजन नहीं मिल पा रहा है. देश में हर साल 2.10 करोड़ टन गेहूं बर्बाद होता है. इस बर्बादी को लेकर न तो भारतीय खाद्य निगम गंभीर है और न ही गेहूं खरीदने वाली राज्य की एजेंसियां.

दूसरी तरफ लापरवाही के चलते 500 टन यूरिया भी बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया. छतरपुर में बरसात की वजह से अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है. हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर रखा यूरिया बेमौसम बारिश की भेट चढ़ गया. रेलवे स्टेशन पर खुले मे 3270 टन यूरिया 30 तारीख को मालगाड़ी से आया था. यह यूरिया टीकमगढ़ और छतरपुर मे विपरण संघ के माध्यम से किसानों को बांटा जाना था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से 500 टन यूरिया गीला हो गया. जिला प्रशासन इस लापरवाही की जांच की बात कर रहा है.

SI News Today

Leave a Reply