Thursday, December 26, 2024
featuredदेश

2019 में अकेले मोदी को नहीं हराया जा सकता-मणिशंकर अय्यर

SI News Today

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. अय्यर ने गुरुवार को कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए महागठबंधन बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अकेले नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता. हाल के विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों के निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरानी पार्टियां मिलकर एक महागठबंधन बनाएं ताकि 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराया जा सके.

समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत में अय्यर ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार और संगठन में बदलाव करने की जरूरत है. राजनीतिक परिदृश्य में रहने के लिए कांग्रेस को बदलना होगा. हमें समावेशी पार्टी की जगह समावेशी गठबंधन बनाने की जरूरत है. ताकतवर क्षेत्रीय नेताओं को अपने साथ न जोड़ पाने की नाकामी हमारी लगातार हार का कारण बनी है. ‘

क्षेत्रीय नेताओं को प्राथमिकता देने और युवा चेहरों को मौका देने पर दिया जोर

अय्यर ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने पार्टी में युवा नेताओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एक मूर्ख व्यक्ति ही कह सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अकेले हराया जा सकता है.’

 पंजाब में मिली कांग्रेस की सफलता का जिक्र करते हुए अय्यर ने कहा कि ताकतवर क्षेत्रीय नेता पार्टी का भविष्य बदल सकते हैं. अय्यर ने कहा कि उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अगर मायावती, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ होता तो परिणाम कुछ और ही होते. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का वोट प्रतिशत बीजेपी से कही ज्यादा है, इसलिए बीजेपी को हराने के लिए बिहार की तरह महागठबंधन की जरूरत है.
SI News Today

Leave a Reply