25 trucks with food stuff gone to Kerala Flood effected Areas.
#Kerala #UttarPradesh #UPCM #YogiAdityanath #KeralaFloods #KeralaFloodRelief
विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सरकार ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करीब 60 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री जुटाई है. वहीँ UPCM के पांच कालीदास मार्ग आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बुधवार को राहत सामग्री से लदे 25 ट्रको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है जिसे एयरपोर्ट से वायु सेना के विमान द्वारा त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा. केरल में बिस्कुट, ड्राई फ्रूट रस्क, जूस, ओआरएस पैकेट, पानी बोतले, मोमबत्ती, नमकीन, मिल्क पाउडर और चिप्स, दवाइयां, चटाई और साड़ी के बंडल भी भेजे गए हैं.
प्रमुख रूप से किनले ग्रुप, लखनऊ व्यापार मंडल, एमरून फूड्स लिमिटेड बाराबंकी, वृंदावन बॉटलर्स बाराबंकी, बिरला सीमेंट रायबरेली, इंडीग्रो फूड्स फेयर एक्सपोर्ट (लुलु ग्रुप), अमौसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडिया पेस्टिसाइड, सिविल डिफेंस और आईआईए का इन सामग्रियों के इकट्ठा करने में विशेष योगदान रहा है. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के 15 करोड़ रुपए की धनराशि केरल सरकार को भेजी जा चुकी है.