Friday, November 22, 2024
featuredदेश

30 लाख तक का होम लोन लेने वालों को मिलेंगे ज्यादा फायदे, SBI ने घटाई ब्याज दरें

SI News Today

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है. 30 लाख रुपए तक का होम लोन लेने वालों को ज्यादा फायदा होगा. एसबीआई ने ब्याज इसके लिए दरों में 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है. यह अब 8.35% हो गया है. नई दरें 9 मई से लागू हो जाएंगी.

होम लोन में कितनी कटौती?
– 30 लाख से कम होम लोन पर 25 बेसिक प्वाइंट की कटौती हुई है.
– 30 लाख से ज्यादा होम लोन पर एसबीआई ने 10 बेसिक प्वाइंट घटाए हैं.
– पिछले महीने एसबीआई ने बेस रेट 9.25% से घटा कर 9.10% किया था.
– इस साल जनवरी में देश के सबसे बड़े बैंक ने लेंडिंग रेट (MCLR) में मामूली सी कटौती की थी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और महिला कस्टमर्स को ज्यादा फायदा
एसबीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राहक 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं. वहीं, एसबीआई ने बताया कि अगर कोई महिला कस्टमर होम लोन लेती है तो उसे 8.35 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा, जबकि दूसरे कस्टमर को होम लोन 8.40 फीसदी पर मिलेगा.

SI News Today

Leave a Reply