40 sick from food poisoning in Sirohi: Rajasthan
राजस्थान के सिरोही जिले में दूषित खाना खाकर 40 से अधिक लोगों के बीमार हो गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि यहां के पलड़ीवास गांव में 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की फूड प्वाइजनिंग की वजह से हालत बिगड़ गई. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. एम एल हिंडोला ने बताया कि यहां 40 से ज्यादा मरीज हैं. हम उनकी उचित देखभाल कर रहे हैं और उन्हें जरूरी दवाएं दे रहे हैं जिससे उनकी हालत में सुधार दिख रहा है.
बीमार लोगों का कहना था कि शुक्रवार शाम को उन्होंने गांव में गोलगप्पे खाए थे, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई. हालांकि डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. मरीजों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से आबूरोड अस्पताल भेज दिया गया है.