Friday, September 20, 2024
featuredदेश

गढ़वाल जिले में खाई में गिरी बस, 47 यात्रियों की मौत…

SI News Today

47 passengers died due to ditch in Garhwal district

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले में रविवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. एजेंसी एएनआई के अनुसार इस हादसे में मरने वालों की सख्या बढ़कर 47 हो गई है. यह हादसा पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास बस के खाई में गिरने से हुआ. यात्रियों से भरी यह बस क्वीनस गांव से रामनगर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 11 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाने का काम जारी है.

पौड़ी गढ़वाल के पुलिस कमिश्नर दिलीप जावलकर ने बताया कि अभी तक 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच हेलीकॉप्टर के जरिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. राज्यपाल केके पॉल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जतायी है. वहीं स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने भी बस हादसे पर दुख जताया है.

SI News Today

Leave a Reply