Thursday, January 23, 2025
featuredदेश

50 रुपए बढ़कर 30450 ₹ प्रति दस ग्राम का हुआ सोना: जनवरी 2018

SI News Today

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की छिटपुट लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए मजबूत होकर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की तरफ से उठान कम होने से चांदी का भाव 390 रुपए की गिरावट के साथ 39,710 रुपए प्रति किलो रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी।

इसके अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की हल्की लिवाली से भी पीली धातु के भाव में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,308 डालर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,450 रुपए तथा 30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

हालांकि गिन्नी का भाव स्थिर रहा। इसकी कीमत 24,700 रुपए आठ ग्राम की प्रति इकाई पर स्थिर रही। दूसरी तरफ चांदी हाजिर 390 रुपए टूटकर 39,710 रुपए प्रति किलो रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी के भाव 130 रुपए बढ़कर 39,040 रुपए प्रति किलो रहे। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपए तथा बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

SI News Today

Leave a Reply