चाय छन्नी बनाने की इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने बिजली मीटर में छेड़छाड़ करके नवंबर 2011 से 10 करोड़ रुपए की बिजली चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेस्ट के सतर्कता विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर बायकला पुलिस ने अधिकारी मीकादार रतलामवाला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बेस्ट के सतर्कता अधिकारियों ने बायकला स्थित इकाई पर छापा मारकर उसके बिजली मीटर की जांच की थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि बिजली अवैध तरीके से ली गई थी।
SI News Today > featured > 6 साल में 10 करोड़ की बिजली चोरी कर गया एक कारोबारी