Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

661 पदों पर निकली भर्ती, जानिए- कब तक कर सकते हैं आवेदन

SI News Today

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने भर्ती निकाली है और इसके माध्यम से कई पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (डेप्यूटी कमांडेंट), मेडिकल ऑफिसर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) और डेंटल सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल में की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में नोटिफिकेशन जारी करने के 1 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है।

पद का विवरण- इस भर्ती में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के लिए 232 पद, मेडिकल ऑफिसर्स के लिए 428 पद और डेंटल सर्जन के लिए 102 पद आरक्षित है और इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 67700-208700 रुपये, मेडिकल ऑफिसर्स की 56100-177500 रुपये और डेंटल सर्जन की 56100-177500 रुपये होगी। साथ ही इन पदों के अनुसार ही इन की योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। हालांकि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को मेडिकल में पढ़ाई की होनी आवश्यक है और डेंटिस्ट के लिए बीडीएस आवश्यक है।

भर्ती में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स पद के लिए 40 साल, मेडिकल ऑफिसर्स पद के लिए 30 साल और डेंटल सर्जन के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं आवेदन करने के लिए सभी जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान आईपीओ, बैंक ड्राफ्ट, बैंकर चैक आदि के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म भरकर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सलंग्न करके सीजीओ ऑफिस, लोधी रोड में भेजना होगा।

SI News Today

Leave a Reply