Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

7 ज्योतिर्लिंग घूमने, रहने-खाने और टूरिस्ट बस सब शामिल है इस IRCTC के 12 दिनों के टूर पैकेज में

SI News Today

7 Jyotirling roaming, lodging and tourist bus is all included in this IRCTC 12-day tour package.

 

IRCTC ने हर बार कि तरह इस बार भी ज्योतर्लिंगो के दर्शनार्थ एक आकर्षक पैकज पेश किया है जिसमे IRCTC रामेश्वरम, मदुरई, तिरूपति, मल्लिकार्जुन, परली वैजनाथ, ओंधा नागनाथ, घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर और भीमाशंकर का टूर शामिल किया है। ‘7 ज्योर्तिलिंग यात्रा’ नाम के इस पैकेज में ट्रेन के स्लीपर क्लास में पूरी यात्रा होगी। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पैकेज में शामिल होगा।

इस यात्रा के दौरान राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरज, वापी, कल्याण और पुणे बोर्डिंग प्वॉइंट्स होंगे। वहीं पुणे, कल्याण, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, विरमगाम, सुरेंद्र नगर और राजकोट डिबोर्डिंग प्वॉइंट होंगे।

यह यात्रा 20 जुलाई को राजकोट से रात 12 बजे शुरू होगी। 22 जुलाई को रामेश्वरम पहुंचेगी। इसी दिन रामेश्वरम दर्शन और नाइट स्टे यहां होगा। 23 जुलाई को मदुरई पहुंचने के बाद मीनाक्षी टेम्पल के दर्शन करवाए जाएंगे। 24 को काफिला तिरुपति पहुंचेगा और बालाजी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद ट्रेन 25 को कुरनूल के लिए रवाना होगी। 26 को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 27 को वैजनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 28 को औंढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 29 को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा। 30 को त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 31 को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। इसी दिन शाम को राजकोट के लिए जत्था निकल जाएगा। 1 अगस्त को ट्रेन राजकोट पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में ठहरने के लिए हॉल की व्यवस्था होगी। शाकाहारी भोजन मिलेगा। टूरिस्ट बसों के जरिए दर्शनीय स्थल घुमाए जाएंगे। टूरिस्ट एस्कॉर्ट जानकारी देने के लिए साथ में होंगे। सभी कोच में सुरक्षा के इंतजाम होंगे। ट्रेन में IRCTC के ऑफिसर होंगे। इस टूर में प्रति व्यक्ति 12,285 रुपए खर्च आएंगे।

आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply