8 coaches derailed with the engine of the goods train: Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज सुबह नक्सलियों एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. भांसी और कमालूर स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रेल पटरियों को उखाड़ दिया, जिससे मालगाड़ी के इंजन सहित आठ कोच पुल से नीचे गिर गए. न्यूज एजेंसी ANI में आई खबर के मुताबिक इससे नक्सली घटना बताया जा रहा है.
खबर के मुताबिक मालगाड़ी के इंजिन के साथ ट्रेन के 8 कोच भांसी और कमालूर के बीच बने पुल से पटरी उखड़ने की वजह से नीचे गिर गए. इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. घटना स्थल से पुलिस को नक्सलियों के लिखे पर्चे भी बरामद हुए हैं.
गौरतलब है कि नक्सल इलाके में नक्सलियों ने 28 जून से 2 जुलाई तक आर्थिक नाकेबंदी और दमन विरोधी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इससे पहले नक्सलियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अभी इस हादसे की जांच कर रही है.