Saturday, November 23, 2024
featuredदेश

जेल में बंद मां से अलग किए गए बच्चे को हफ्ते में इतनी बार मिलने दिया जाए : मेनका गांधी

SI News Today

A child separated from mother in prison will be allowed to meet so many times in a week : Maneka Gandhi

  

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सुझाव देते हुए कहा है कि जेल में बंद मांओं से अलग किये गए बच्चों को हफ्ते में कम से कम तीन बार उनसे मिलने दिया जाए। दअसल यह सुझाव बच्चों की तस्करी के मामले सामने आने के बीच का है।

बता दे कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी दावारा पता चला है कि मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को लिखा है कि जेल नियमावली में ऐसे प्रावधानों को भी सम्मिलित किया जाए जिसमें बच्चे जेल में बंद अपनी मां से हफ्ते में तीन बार मिल सकें। क्योंकि इसके कारण यह होगा कि महिला का बच्चों से संपर्क बराबर बना रहेगा ओर कम भी नही होगा।

वहीं इस पर मेनका गांधी का कहना है कि जब जेल में कोई बच्चा पैदा होता है तो मां पांच वर्ष ही उसका पालन-पोषण वहां कर सकती है। पांच वर्ष की उम्र के पश्चात अचानक बच्चे को मां से अलग कर करने के बाद हमनें पाया कि जिन मांओं से उनके बच्चे अलग हो जाते हैं  उनमें से आधों को तो अपने बच्चों के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है। उनमें से तो कई तस्करी भी हो जाते हैं। इसके आगे भी उन्होंने कहा कि हम जेल नियमावली के अंतर्गत एक नियम की योजना बना रहे है। जिसमें अगर बच्चा अलग किया जाता है तो उसे हफ्ते में तीन बार अपनी मां से मिलने का मौका दिया जाए व बच्चे को जिले से बाहर ले जाने की इजाजत न दी जाए।

SI News Today

Leave a Reply