Friday, December 13, 2024
featuredदेश

राजस्थान में एक मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी, कार सवार को बेरहमी से पीटा…

SI News Today

A minister’s son’s felony in Rajasthan, brutally beaten by car rider …

महीने की शुरुआत में यहां के बिजली कॉलोनी के ठीक सामने सड़क पर स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने एक कार सवार को सरेआम बेरहमी से पीटा था। हमलावरों ने युवक की कार पर पत्थर बरसाकर कांच फोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया था। यह वारदात काफी चर्चा में रही, लेकिन इसकी कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई। थोड़े दिनों में पूरी बात आई गई हो गई। पता चला कि हमलावर कोई और नहीं बल्कि राज्य मंत्री और शहर विधायक धनसिंह रावत का बेटा और उसके साथी थे। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

एक जून की शाम को शारदा कॉलोनी निवासी प्रेरक पुत्र जलज उपाध्याय अपनी स्विफ्ट कार लेकर महाराणा प्रताप सर्किल से शहर की और आ रहा था। मुख्य मार्ग पर एक तरफ डिवाइडर और दूसरा काम चलने से वन-वे कर रखा था। इसी दौरान पीछे से मंत्री रावत का बेटा राजा उर्फ राजवीर भी स्कॉपियो कार में अपने साथियों के साथ था। वन-वे हाेने पर आगे चल रहा प्रेरक साइड नहीं दे पाया। इससे गुस्साए मंत्री के बेटे ने विद्युत कॉलोनी के सामने रातीतलाई की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी स्कॉपियो ओवरटेक कर आगे खड़ी कर दी। इसके बाद राजा बाहर निकला और प्रेरक को कार से बाहर निकाल 2 तमाचे जड़ दिए। पीछे से उसके साथियों ने भी मारपीट शुरू कर दी। इससे घबराया प्रेरक भागने लगा तो उसका पीछा किया। राजा और उसके साथी इस पर भी नहीं रुके और पत्थर मारकर प्रेरक की कार के कांच फोड़ दिए। एकाएक युवक पर इस तरह हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों को इकट्ठा होते देख राजा अपने साथियों के संग वहां से निकल गया। हमले के बाद घबराए प्रेरक ने आपबीती पिता जलज को बताई। जलज उद्यान विभाग में कृषि पर्यवेक्षक है।

छोटा मामला होगा, दबाव नहीं डाला
मेरी जानकारी में नहीं। मैं तो ऐसा सख्त आदमी हूं कि जो गलती करेगा वो भुगतेगा। मैं किसी मामले में दबाव नहीं बनाता। आपको किसने कहा। छोटी-मोटी बात होगी तो आप अपने हिसाब से देख लो। मैं हर किसी की मदद करता हूं। – धनसिंह रावत, राज्य मंत्री

पेशियां नहीं करना चाहता
महज साइड देने में देरी पर कुछ युवकों ने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा। कार में तोड़फोड़ की। लेकिन बेटा बाहर पढ़ता है। मैं पेशियों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता। हमलावरों में मंत्री का बेटा था यह मुझे पता नहीं। – जलज उपाध्याय, कृषि पर्यवेक्षक

मेरे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई
मेरे पास उस वक्त चौकी का चार्ज नहीं था। इसके बाद मेरे पास इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं आई है। आप ही बताओ मैं किसके खिलाफ कार्रवाई करूं। यदि रिपोर्ट आएगी तो जांच की जाएगी।

SI News Today

Leave a Reply